#bharatjodoyatra #rahulgandhi #congress
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 41वां दिन है। कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा अब आंध्र प्रदेश के कर्नूल शहर पहुंच चुकी है। आज रेस्ट डे है। मतलब सभी यात्रियों के लिए आराम का दिन है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ राहुल गांधी हर रोज 20 से 30 किलोमीट तक पैदल चल रहे हैं।